Sridevi passes away at age 54 in Dubai | वनइंडिया हिंदी

2018-02-25 2

Sridevi passed away on Saturday night after a cardiac arrest, confirmed her brother-in-law Sanjay Kapoor. She was 54. The first female superstar of Bollywood was reportedly with her husband Boney Kapoor and daughter Khushi at the time of death.

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया। 54 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थीं। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि श्रीदेवी के अचानक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए।